कस्तूरबा विद्यालय कुंदा का अधूरे भवन को पूर्ण कराया जायेगा : प्रमुख कमला देवी
रंजीत कुमार यादव
कुंदा। कुंदा प्रमुख कमला देवी पहल से कस्तुरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ पवन कुमार ने एक दर्जन से अधिक छात्राओं को स्वास्थ्य जांच कर निःशुल दवा दिए। साथ ही स्वथ्य रहने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कहे। प्रखंड प्रमुख कमला देवी के मौसम में बदलाव के कारण लोग मौसमी बीमारी मलेरिया, टायफाईड,
एमोनिया का लोग शिकार हो रहे है। इसी को देखते हुए उन्होंने चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव से मिलकर स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में दवा, डॉक्टर की नियुक्ति और कस्तुरबा विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग किए थें। स्वास्थ्य जांच के बाद प्रमुख ने विद्यालय के छात्रा से मिलकर जनसमस्या से अवगत हुई। साथ ही इन्होंने सभी छात्राओं को साफ-सफाई, स्वच्छ पानी व गरम पानी पीने की सलाह दिया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्याह्न भोजन,खेल-कूद से सम्बंधित जानकारी लिया। छत्राओं ने प्रमुख को विद्यालय परिसर में अधूरे भवन को पूर्ण कराने की मांग रखा। प्रमुख ने उपायुक्त से मिलकर जल्द ही अधूरे भवन को पूर्ण कराने की मांग रखने की बात कही।
मौके पर एलटी संजीत कुमार, फार्मासिस्ट रंजन कुमार,एएनएम सुमित्रा कुमारी व प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती मौजूद थे.
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे