प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रतापपुर 190 बटालियन सीआरपीएफ ने प्रखंड क्षेत्र के सतबहिनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जवानों ने 190 सीआरपीएफ बटालियन असिस्टेंट कमांडेड मनीष कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान व विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
मौके पर सीआरपीएफ 190 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेड मनीष कुमार ने बताया कि लोगों के जीवन में योग करना बहुत जरूरी है। अगर निरोग रहना हो तो योग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर के अंदर अनेकों प्रकार के बीमारियां दूर हो जाते हैं। जवानों ने “कर योग रह निरोग” नारा लगाया। वहीं प्रतापपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में भी सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वारा योग अयोजिय किया गया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 154