प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर के योगियरा पंचायत में सीओ नित्यानंद दास के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में योगियरा पंचायत का मुखिया आशीष भारती के प्रयास से गजवा पंचायत के सभी गांव से सैकड़ो की संख्या में मतदाता शामिल हुए। इस बीच सीओ नित्यानंद दास ने उपस्थित मतदाता को मतदान का अधिकार, मतदान महत्व, योग्य वा अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदाताओं की भागीदारी को लेकर जागरूक किया। वही बताया कि गांव में वैसे मतदाता जो लाचार, वृद्धा व दिव्यांग हैं। वह भी अपना मताधिकार कर सकेंगे।
उनके लिए मतदान केंद्र पर जाने के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था सरकार कर रही है। मतदान दिवस के दिन सरकार अपनी सरकारी वाहनों से असहाय, वृद्धि व दिव्यांग को ले जायेगी। जहां पर जिला चुनाव पदाधिकारी के द्वारा सभी बुढो पर तैनात वोलेटियर बिना स्वार्थ के असहाय, वृद्धि व दिव्यांग को व्हील चेयर के द्वारा ले जा कर एवीएम मशीन के पास पहुंचकर मतदान करवाएंगे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे