प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड के प्रतापपुर संकुल कार्यालय में मंगलवार को बीमा क्लेम सह ऋण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जेएसएलपीएस एवं बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कैंप में विभिन्न प्रकार के बीमा, बीमा क्लेम सह ऋण तथा क्लेम सेटेलमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। मौके पर बामी, चंद्री कला, टंडवा, रामपुर, गुरिया ,जीरावार तथा दुंदु सहित 26 आजीविका समूह महिलाओं के कैश क्रेडिट से संबंधित दस्तावेजों का भी सत्यापन किया गया। शिविर में बीसी ने 15 महिलाओं का अटल पेंशन कराया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार, जिला समन्वयक राज ऋषि बेहरा, बीपीएम नीरज सिंह, सीसी छोटू रविदास, आदर्श कुमार, संदीप कुमार, बैंक सखी गुड़िया कुमारी सहित 70 महिलाएं मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे