प्रतापपुर में स्वीप कार्यक्रम चला कर मतदाताओ को किया गया जागरूक


प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। लोक सभा चुनाव को लेकर प्रतापपुर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल के साथ साथ प्रखंड कर्मी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा लगातार स्वीप कार्यक्रम चला कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे शुक्रवार को प्रखंड के नावाडीह मे बीपीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व मे स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी 20 मई को चुनाव दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर कई कार्यक्रम किये। जेएसएलपीएस समूह की महिलाओ, जेएसएलपीएस के कर्मियो, महिला कृषक मित्रो, आजिविका महिला ग्राम संगठन के अधिकारियो ने मतदाताओ को मत का अधिकार, महत्व, देश का महापर्व सहित कई तथ्यो पर चर्चा, परिचर्चा, रंगोली, नुकड नाटक, स्लोगन लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर बीपीएम अभिषेक कुमार, सीसी जितेन्द्र, अर्जुन साहु समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!