प्रतापपुर में साँप काटने से 15 वर्षीय युवती घायल, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में किया जा रहा है उपचार

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। गेहुं के खेत में गेहुं के बोझा बांधने के दौरान रसल वैपर सांप काटने से 15 वर्षीय युवती घायल हो गई। युवती के शोर सुन कर पहुंचे लोगो ने अचेत अवस्था में युवती को इलाज के लिए आनन फानन मे प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ले कर पहुंचे। जहां युवती का ईलाज किया जा रहा है। युवती प्रतापपुर के बरूवाकोचवा गांव की बतायी जा रही है।

युवती की पहचान बरवाकोचवा गांव निवासी लक्षमन भारती की पुत्री फुलवन्ती कुमारी हैं।  इस संबंध मे युवति की मां ने बताया कि मेरी पुत्री मजदूरी के लिए गेहुं काटकर बोझा बांध रही थी। बोझा बांधन के दौरान एक बिषैल सांप ने डंस लिया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!