प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर के नये थाना प्रभारी के रूप में रविवार को मो कासिम अंसारी ने प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के बाद थाना के सभी कर्मियो ने नये थाना प्रभारी मो कासिम अंसारी को बुके देकर स्वागत किये। प्रभार ग्रहण के बाद मो कासिम अंसारी ने बताया की मेरी पहली प्रथामिक्ता क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बहाल करना, नक्सल के समाप्ति को लेकर सुचारू रूप से अभियान चलाना तथा क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है।
आगे बताया की लोगो से मिलकर ग्रामीण -पुलिस के बीच अच्छे समन्वय बनाकर कार्य करना है। मो कासिम अंसारी इसके पूर्व में सरायकेला थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 154