दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल बनकर तैयार
पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं पूजा समिति के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया पंडाल का उद्घाटन
प्रकाश कुमार / प्रतापपुर
चतरा। प्रतापपुर दुर्गा पूजा पर महावीर मंदिर के निकट एवं राजा गढ़ के समीप भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है।जिसका उद्घाटन शनिवार को पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद भव्य पंडाल लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सप्तमी के मौके पर माता के प्रतिमा का पट्ट खुलते ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तो की भिड़ उमड़ पड़ी। वही मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तो की भिड़ उमड़ने लगा।
बता दे की दुर्गा पूजा समिति प्रतापपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतापपुर में महावीर मंदिर के निकट एवं राजा गढ़ के परिसर में भव्य पूजा अर्चना एवं भव्य पंडाल का निर्माण एवं पूरे विधि विधान के साथ मां दुर्गा पूजा अर्चना किया जा रहा हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे