त्योहार में डिजे पर रहेगा प्रतिबंध, धर्म को ठेस पहुंचाने वाले गानो से करें परहेज- सीओ
प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा )। प्रतापपुर थाना परिसर में बुधवार को ईद पर्व एवं रामनवमी पूजा को प्रखंड मे शांति व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ नित्यानंद दास एवं संचालन पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह ने की। बैठक में दोनो समुदायो के लोग, शांति समिति के सदस्य प्रखंड के सभी जनप्रतिनीधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारी व कई अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में लोगो ने अपने अपने गांवो मे रामनवमी पूजा एवं ईद पर्व मनाये जाने तथा आने वाली बसमस्याओं को पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। साथ ही दोनों समुदाय के लोगो ने ईद एवं रामनवमी महापर्व को आपसी सौहार्द वातावरण मे मनाने का निर्णय लिया। वही डिजे पर प्रतिबंध रखने एवं धर्म को ठेस पहुंचाने वाले गानो पर प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया।
मौके पर सीओ ने बताया कि ईद पर्व आपसी भाई चारे का प्रतीक है। इस पर्व मे मुस्लिम धर्मालंबी सब भेद भाव भुलाकर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं।वही रामनावमी हिन्दूओ के लिए एक बडा त्योहार है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के लोग आगामी रामनवमी के दिन आपसी तालमेल के साथ जुलूस निकाले। जुलूस के लिए बनाये गये रूटचार्ट के अनुसार शांति व सौहार्द वातावरण मे जुलूस घूमाये। साथ ही वैसी भ्रमक व सौहार्द बिगाडने वाले तथा धर्म को ठेस पहुंचाने वाले गानों से परहेज करें। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे