प्रतापपुर में आमना अकादमी में बारहवीं वार्षिक उत्सव मनाया गया

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड ने विशनपुर में स्थित आमना अकादमी में बारहवीं वार्षिक उत्सव काफी धूमधाम से  मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोनिया मुखिया अमरेश सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम उपस्थित बच्चें वा परिजन

आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रबंधक मो० अबजल अंसारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा वा  संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देता है। हमें समाज को शिक्षित एंव संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एंव सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। वही विद्यालय के प्रिंसिपल धीरज कुमार ने कहा कि कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर आमना विद्यालय के डायरेक्टर  सुधीर कुमार, प्रिंसिपल धीरज कुमार, प्रबंधक अबजल अंसारी, मोनिया मुखिया अमरेश सिंह, बीपीओ अजय कुमार, शहीद सहदेव अंगार विद्यालय के प्रिंसिपल कैशर खान व डायरेक्टर उपेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!