प्रतापपुर में आजसू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय हला बोल धरना कार्यक्रम का किया आयोजन

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खुर्शीद आलम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जमीन का दाखिल खारिज को जल्द निष्पादन करने, अबुआ आवास योजना में पारदर्शिता लाने, मनरेगा में कूप निर्माण मेटेरियल उपलब्ध व मजदूरी भुगतान दुरुस्त करने, छात्र छात्रओं के सभी प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने, किसानों को समय पर खाद बीज मुहैया कराने, प्रखंड में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, झारखंड आंदोलन कारियों के परिजनों को सरकारी लाभ में प्राथमिकता देने, सभी पेंशन धारियों को पेंशन शीघ्र देने, राशन कार्डधारियों को समय पर राशन देने और अनाज की कटौती बंद करवाने का मांग किये। साथ ही सभी मांगो सूची बध कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा।

मौके पर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!