प्रकाश कुमार /प्रतापपुर
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय प्रतापपुर के प्रांगण में असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा नेत्र जांच का शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में 81 बच्चों के आंखों की जांच की गई। जिसमे 37 बच्चों का दिखने में समस्या उत्पन्न हुई। इन बच्चों को बीच चश्मा का आवंटन किया जाएगा। सिविल में बच्चों के आंखों की जांच करवाने एवम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मुख्य रूप से रिसोर्स शिक्षक छोटू राणा एवं डॉक्टर दिनेश कुमार उपस्थित थे। जिनकी देखरेख में शिविर का आयोजन सफल हुआ।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 190