प्रकाश कुमार, प्रतापपुर (चतरा)
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास शुक्रवार को मुख्यालय स्थित +2 हाई स्कूल का औचक निरीक्षक किया। इस मौके पर विद्यालय भवन,शिक्षको की उपस्थिति,साफ-सफाई समेत विद्यालय का विधि व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर स्मार्ट क्लास रूम में जाकर बच्चों से पढ़ाई संबंधित जनाकरी लिया। उपस्थित छात्र-छात्राओ को कहा कि आपलोग देश की भविष्य हैं, लगन-मेहनत के साथ पढ़ाई करे, तथा अपने क्षेत्र के नाम रौशन करे। शिक्षक कक्ष में जाकर शिक्षको को बेहतर शिक्षा देने को लेकर कई निर्देश दिया।
इस संंबंध में बीडीओ ने कहा कि +2 हाई स्कूल की शिक्षको की कार्यप्रणाली की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विद्यालय में पहुंचकर जांच किया गया था। कार्यप्रणाली को लेकर बच्चे व शिक्षको से पुछताछ किया गया कहा कि सरकार बच्चो की पढ़ाई को लेकर हर तरह से मदद कर रही है। शिक्षक अधिक से अधिक मेहनत कर बच्चो को शिक्षा दे तथा शिक्षक अपने कार्यप्रणाली में सुधार करे। बच्चो के पढ़ाई में लापरवाही बरतने वाले शिक्षको के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे