प्रकाश कुमार / प्रतापपुर
प्रतापपुर। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास रविवार को मोनिया पंचायत के जयपुर के मृतक मुसहर मेघराज के परिवार से मुलकात किया। मृतक के भाई दुधिया मुसहर को भोजन के लिए चावल के साथ-साथ आर्थिक मदद किया।मौके पर कई मुसहर व अन्य वृद्धाओ के बीच कंबल वितरण किया है। बीडीओ ने कहा कि मृतक मुसहर मेघराज बिहार के इमामगंज के पथरा गांव के रहने वाला था। ये अस्थाई रूप से जयपुर गांव निवासी जीतन भारती के घर रहन-सहन कर रहा था। 29 नवम्बर को इनकी अचानक तबियत खराब होने के कारण मौत हो गई थी। मुसहर जाति स्थायी निवासी नही होते है ये अपने परिवार को भरन-पोषण के लिए घूमन्तु की रहते हैं। विभिन्न क्षेत्रो व राज्यो में जाकर जीवन बसर करते रहते है। आगे बताया कि ऐसे लोगो को सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभाव मदद किया जाता है। अधिक ठंड को देखते हुए मोनिया पंचायत में दर्जनो वृद्धाओ को कंबल दिया गया है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे