प्रतापपुर बीडीओ के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान को लेकर गजवा में रात्रि चौपाल का आयोजन

सशक्त वा योग्य सरकार के निर्माण के लिए मतदाता करें मतदान :- बीडीओ


प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। प्रखंड के गजवा पंचायत मे बीडीओ अजय कुमार दास के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता हेतू रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में गजवा पंचायत की मुखिया पुनम कुमारी, प्रतिनिधि अशोक यादव के प्रयास से गजवा पंचायत के सभी गांवो से सैकडो की संख्या में मतदाता शामिल हुवे। इस बीच बीडीओ अजय कुमार दास ने उपस्थित मतदाता को मतदान का अधिकार, मतदान का महत्व, योग्य एवं अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदाताओ की भागीदारी को लेकर जागरूक किया। वही बताया कि गांव में वैसे मतदाता जो लाचार, वृद्ध व दिव्यांग है, वह भी अपने मतदाधिकार कर सकेंगे। उनके लिए मतदान केन्द्र पर जाने के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था सरकार कर रही है। मतदान दिवस के दिन सरकार अपनी सरकारी वाहनो से असहाय, वृद्ध व दिव्यांग को ले जायेंगे।जहां पर जिला चुनाव पदाधिकारी के द्वारा सभी बुथो पर तैनात वॉलिन्टियर बिना स्वार्थ के असहाय, वृद्ध व दिव्यांग को ब्हील चेयर के द्वारा ले जाकर एभीएम मशीन के पास पहुंचाकर मतदान करायेंगे।

आगे कहा कि शत प्रतिशत मतदान को लेकर अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि आप सब मतदान करने से वंचित न हो। आगे कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करे। आपके मत से शक्तिशाली सरकार का निर्माण करने मे मदद मिलेगा।वही मुखिया पुनम कुमारी एवं प्रतिनिधि अशोक यादव ने भी लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किये।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!