प्रतापपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई… एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रकाश कुमार प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम भंडार निवासी संठा भारती और वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बन्दूडीह निवासी मनोज गंझू के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी काफी समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहे थे और एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की और आखिरकार इन्हें धर दबोचा। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया गया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!