प्रकाश कुमार की रिपोर्ट
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना परिसर में गुरुवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडे व थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने संयुक्त रूप से की। जबकि संचालन समाजसेवी मिस्टर आलम अशर्फी ने किया।
बैठक में प्रखंड के सभी गण मान्य लोग उपस्थित हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि होली शांतिपूर्ण वातावरण में मानना है, उन्होंने कहा कि होली में किसी प्रकार का कोई उपद्रव करता है तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि होली को लेकर प्रखंड प्रशासन मुस्तैद रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड में किसी प्रकार की भी कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रखंड प्रशासन को सूचना दें।
इस मौके पर लोगों ने बताया कि होली के दिन शराब बंद होनी चाहिए। मौके पर एक दूसरे को लोग अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे