प्रतापपुर: जोगिडीह में 6 महीने से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग

ढिबरी के नीचे पढ़ते है बच्चें, मोबाइल चार्ज करने के लिए जाना पड़ता हैं दुसरा गांव

प्रकाश कुमार / प्रतापपुर

प्रतापपुर। प्रखंड के जोगिडीह पंचायत के जोगिडीह गाँव में लगा ट्रांसफार्मर पिछले छः महीने से खराब हैं। जिससे यहां के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जोगिडीह में करीब 1500 परिवार निवासरत है। यहाँ छः महीने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय में कई बार लिखित आवेदन दिए हैं। इसके बावजूद आज तक सुधार का कार्य नही किया गया है। और ना ही जला हुआ ट्रासंफार्मर को बदला गया है। जोगिडीह गाँव में निवास करने वाले लोग इस डिजिटल युग में भी ढिबरी युग में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नही होने के कारण बच्चों के पढ़ाई भी बाधित हो रही है। स्कूली बच्चे रात को ढिबरी के सहारे पढ़ाई करते हैं। कुछ ही दिनों बाद वार्षिक परीक्षा होने वाली है, इसे लेकर बच्चों व अभिभावक चिंचित हैं। बस्ती में रहने वाले लोगो ने बताया इस गाँव में दो 25-25 केवी का ट्रांसफार्मर है जो कि छः माह से खराब पड़ा है, उसे अभी तक नही बदला गया है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया जा चुका है, पर इस समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। बिजली के अभाव में पानी की मोटर नही चल रही है और लोगो को अच्छी पानी भी नही मिल पा रहा है। वहीं ग्रामीण मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए दूसरे मुहल्ले जाते हैं।

ग्रामीण दिनेश यादव, महेंद्र यादव, जनार्दन यादव, बिंदु यादव, सुनील यादव, रामबृक्ष यादव, नंदू यादव, राजेश यादव, अरबिंद यादव, रामनंदन यादव, बिजय यादव, द्वारिक यादव, युगल यादव, सिवालाक यादव बंशी यादव, मुंशी यादव, पचू यादव, नईम अंसारी, अनुवाल अंसारी सहित कई अन्य ग्रामीणों ने विभाग से 100 केवी ट्रासंफार्मर लगाने की मांग बिजली विभाग से किए हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!