घनी आबादी के बीचो-बीच अवस्थित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी का गोदाम
प्रकाश कुमार / प्रतापपुर
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में घनी आबादी के बीचो-बीच अवस्थित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के परिसर में भयानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोगो में अफरा तफरी मच गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगलगी की घटना में एक चारपहिया छोटा वाहन जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार सुबह 11 बजे की हैं। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश दास घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिए।
ग्रामीणों ने बताया कि गैस गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्र में।स्थित हैं। गोदाम में आग लगने पर ग्रामीणों के तत्परता से आग को बुझा लिया गया, अन्यथा गांव में बड़ी घटना घट सकता था। लोगो ने गैस गोदाम को घनी आबादी से हटाने का मांग जिला प्रशासन से किए हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे