प्रतापपुर को टीबी मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक, लिए कई निर्णय


अभियान चलाकर टीबी मरीजों को लगाया जाएगा वैक्सीन: डॉक्टर संजीव

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड को टीबी बिमारी मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर प्रखंड प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों का बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास एवं संचालन चिकित्सा प्रभारी संजीव कुमार ने किया। बैठक में डब्लूएचओ के पदाधिकारी, जेएसएलपीएल प्रबंधक समेत पुलिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुवे।

बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के गांवो में अभियान चलाकर टीबी रोग का वैक्सीन लगाने पर चर्चा किया गया साथ ही कहा कि इस कार्य में स्वास्थ्य कर्मी के साथ ब्लॉक के कर्मी भी शामिल रहेगे। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि देश में बढ़ते टीबी मरीजो की संख्या को देखते हुए अभियान चलाकर टीबी का वैक्सीन लगाया जाएगा। यह वैक्सीन टीबी से ग्रसित मरीजो व डाईबीटीज, ब्लड सुगर मरीजो को दिया जाएगा । जिस घर में टीबी के मरीज हैं  उसके घर के सभी 18 से 60 वर्ष के सदस्यो को वैक्सीन अवश्य लगाया जाएगा।  इसके अलावे 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगो को भी वैक्सीन लगाया जाएगा। टीबी मरीज के पहचान को लेकर पुरे प्रखंड में टीबी से ग्रसित मरीजो को सहिया के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। आगे बताया कि टीबी रोग होने पर किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नही है। टीबी का समूचित इलाज है जिसका नियमित ईलाज के बाद ठीक किया जाता है। उन्होने बताया कि टीबी के मरीज हमेशा मास्क का प्रयोग करे, ताकि मरीजो के बैक्टेरिया अन्य व्यक्ति में प्रवेश नही करे। सतर्कता के तौर में मरीजो को शराब से दूर रहने की बात कही है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सर्व के बाद ब्लॉक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ सभी जन प्रतिनिधी को वैक्सीनेशन कार्य में लग जाना है। और टीबी मुक्त प्रखंड बनाना है। इस मौके पर डब्लुएचओ के डॉ. दीपक कुमार, जिला टीबी रोग इंचार्ज डॉ. उतम कुमार, जेएसएलपीएस प्रबंधक अभिषेक कुमार, बीपीएम जयंत कुमार, स्वास्थ्य कर्मी के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!