Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रतापपुर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति का बैठक, कई बिंदुओं पर किया गया चर्चा



प्रतापपुर को हर हाल मे अनुमंडल बनाने के लिए अनशन, आंदोलन, भूख हडताल, धरना- प्रदर्शन करेंगे: संघर्ष समिति


प्रकाश कुमार न्यूज | प्रतापपुर (चतरा)

प्रखंड मुख्यालय स्थित रामस्वरूप यादव के आवास पर मंगलवार को प्रतापपुर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोती पासवान एवं संचालन मनीष कुमार सिंह ने की। बैठक में बुद्धिजीवी, समाजसेवी, सभी राजनीतिक दलो के कार्यकर्ता, जनप्रतिनीधि, युवा लोग शामिल हुवे। बैठक में अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति का विस्तार करने, सशक्त कमेटी बनाने, अधिक से अधिक लोगो को संघर्ष समिति के सदस्य बनाने, हर सप्ताह, पन्द्रह दिनो एवं माह में बैठक कर संघर्ष को गति देने सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा किया गया।

बैठक मे उपस्थित मोती पासवान, मनीष कुमार सिंह, रामस्वरूप यादव, चंदनराज यादव, रकीबुल ईमाम, राजन गुप्ता ने कहा कि पूर्व के प्रतिनीधि को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति ने जो काम अधुरा छोड दिये है, उन अधुरे कार्यो को हर हाल मे पुरा करने का काम किया जाएगा।इन्होंने सरकार से प्रतापपुर को अनुमंडल का दर्जा देने का मांग की। आगे कहा की सरकार यदि हमारे मांगो को पूरा नहीं करती संघर्ष समिति के सदस्य आन्दोलन करेंगे। जरूरत पड़ा तो अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन, आंदोलन, अनशन व भूख हडताल करेंगे। बता दे कि प्रतापपुर प्रखंड को बीते वर्ष 1984 ई से कई लोग  लगातार अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के रूप कार्य करते रहे है।

मौके पर कांग्रेस युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोती पासवान, बरूरा मुखिया मनीष कुमार सिंह, रामस्वरूप यादव, राजन गुप्ता, इन्द्रजीत कुमार, पवन कुमार, जाहिद अंसारी, श्यामसुन्दर यादव, चंदन राज, ऋषि, सावन, मनीष, नितेश सहित कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!