प्रतापपुर के 194 विद्यालयों में होगा प्रबंधन व माता समिति का गठन

प्रकाश कुमार प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर प्रखंड में सभी 194 सरकारी विद्यालय में दिनांक 27 सितंम्बर दिन शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं माता समिति का गठन को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पत्र जारी किया हैं। जिसमे प्रबंधन समिति व माता समिति गठन को लेकर शुक्रवार को सभी विद्यालय में 11 बजे से 16 सदस्यो को चुनाव किया जाएगा। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में प्रतापपुर के सभी 194 विद्यालय में प्रबंधन व माता समिति गठन को लेकर कई निर्देश दिया गया। जिसके लिए सभी विद्यालय में अलग-अलग पर्यवेक्षक नियुक्ति की गई है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!