Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रतापपुर के योजियारा वा सिजुवा पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का अयोजन किया गया

पंचायत के दर्जनो ग्रामीणो को पेंशन, जॉबकार्ड वा सोबरण योजना के तहत धोती साडी का किया गया वितरण

प्रकाश कुमार | प्रतापपुर
प्रखंड के दो पंचायत जोगियारा एवं सिजुवा में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। जोगियारा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार दास तथा संचालन मुखिया आशिष भारती के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में पंचायत समिति शभु पासवान, उपप्रमुख प्रतिनीधि हजारी प्रसाद, रासो खान, उपमुखिया उमेश कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनीधि बसंत पासवान, युगल भारती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।वही सिजुवा पंचायत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ नित्यानन्द दास, संचालन मुखिया सुनिता कुमारी ने की। यहां कार्यक्रम मे जिप सदस्य भाग 1 रविता देवी, पंचायत समिति सुमन देवी व बिन्दी देवी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनीधी व बीडीओ व सीओ के द्वारा फिताकाटकर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मौके पर दोनो पंचायत के ग्रामीणो ने आबूआ आवास, सर्वजन पेंशन, आधार, जॉबकार्ड, कृषि, मनरेगा, आयुष्मान, स्वास्थय, पशुपालन, आंगनबाडी, कूप, सहित अन्य समस्याओ को लेकर आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में जॉबकार्ड, पेंशन, राशन, स्वास्थय, कुआं, पशुपालन सहित कई अन्य समस्याओ का ऑनस्पॉट समाधान किया गया। वही शिविर मे सोना सोबरण योजना के तहत धोती, साडी, लूंगी, कंबल का वितरण किया गया। आंगनबाडी केन्द्र की महिलाओ के द्वारा गर्भवती महिलाओ को गोदभराई का रश्म निभाया गया।

मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ नित्यानन्द दास, जोगियारा मुखिया आशिष भारती, सिजुवा मुखिया सुनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी का आगामी 26 दिसम्बर को सिमरिया आगमन व सरकार आपके द्वार शिविर मे शामिल होने को लेकर आज शनिवार को दो पंचायत मे सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन चतरा डीसी महोदय के निर्देश पर आयोजित करना पडा। यह कार्यक्रम गरीबो, असहायो व सुदुर्वर्ती ग्रामीणो के लिए कारगर साबित हो रहा है। इस तरह के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण काफी खुश है।वही कार्यक्रम को सफल बनाने मे सिजुवा मुखिया प्रतिनीधि जितेन्द्र दास, जोगियारा के उपमुखिया उमेश कुमार,युगल भारती का सराहनीय भूमिका रहा ।मौके पर रोजगार सेवक इम्तियाज आलम,अनुज कुमार, नीरज कुमार,बीपीएम नीरज सिंह,कर्मचारी नगिना राम,बीटीएम प्रभात कुमार, बीपीओ शिक्षा अजय दास, पंचायत के कर्मी,जेई श्रवण कुमार, परमेन्दर कुमार, सहित कई अन्य लोगो के साथ पंचायत के ग्रामीण शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!