बिजली विभाग के कर्मियों के लापरवाही से हुई मवेशी की मौत, शिकायत के बावजूद नही कराया गया काम
प्रकाश कुमार /प्रतापपुर
प्रतापपुर। प्रखंड के योगियरा गाँव मे शुक्रवार को ग्यारह हजार बिजली के तार के चपेट में आने से एक जानवर की मौत हो गई। मवेशी गाँव के ही महेंद्र पासवान का हैं। मवेशी के मरने से भुक्तभोगी को 17500 का नुकसान हुवा हैं। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग से मुआवजा देने का मांग किया हैं।
घटना के संबंध में महेंद्र पासवान ने बताया कि हर रोज की तरह जानवर चरने के लिए गया था। इसी दौरान गाँव में लगे ट्रासंफार्मर के पास ग्याहर हजार तार के खंभे के अर्थिंग के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई है। वही इस घटना के पीछे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कमर्चारी विजय चौरसिया व दिनेश प्रजापति पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों को कहना है कि अर्थिंग वाला तार में बिजली प्रवाहित पिछले कई महीनों से हो रही हैं और इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को देने के बाद भी इसे ठीक नही किया गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जाने अनजाने में कभी भी ग्रामीण या फिर बच्चे इसके चपेट में आ सकते हैं। अगर समय रहते बिजली की तार को ठीक नही किया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती हैं। वहीं मवेशी मालिक ने विभाग से क्षतिपूर्ति को लेकर मुआवजे की मांग की है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे