प्रतापपुर के मोरहर नदी से अवैध खनन कर रहे 7 ट्रैक्टर को किया पुलिस प्रशासन ने किया जब्त



प्रकाश कुमार | प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। प्रतापपुर पुलिस वा प्रशासन कर्मियों ने लोधिया गांव के मोरहर नदी से 7 ट्रैक्टर को अवैध बालू के साथ जब्त किया हैं।

अंचलाधिकारी विकास तोरवा वा थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार के रात्रि लगभग 12:00 बजे थाना क्षेत्र के लोधिया गांव के मोरहर नदी से पुलिस ने अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है। आगे उन्होंने बताया कि सभी 7 ट्रैक्टर पर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है। वही सभी ट्रैक्टर को जप्त कर घोरीघाट पिकेट को सुपुर्द कर दिया गया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!