प्रकाश कुमार रिपोर्ट प्रतापपुर (चतरा)
बामी गाँव में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है। जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत बुधवार की अहले सुबह 5 बजे हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चा मलेरिया बुखार से ग्रसित था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गया है।
मृतक बच्चे की पहचान बामी गांव निवासी रविंद्र भारती के ढाई वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बामी गाँव के दर्जनों लोग मलेरिया से ग्रसित हैं।
इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सक डॉ कुमार संजीव ने बताया कि जैसे ही मलेरिया की शिकायत मिली हमारी टीम ने बामी गाँव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बामी के बगल गाँव नवादा में मलेरिया का प्रकोप था, जहाँ कैंप लगाकर लोगों को इलाज किया गया और अब सभी लोग स्वस्थ हैं। वही मृतक मासूम बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे