प्रतापपुर के पंचायत में शिविर लगा कर वृद्धा पेंशन का 1000 फार्म भरा गया

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रखंड के सभी पंचायतो में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का फार्म तीन दिनो का शिविर लगाकर  भरा गया। प्रखंड के बरूरा, डुमरवार, जोगिडीह समेत अन्य कई पंचायत में आयोजित शिविर का समापन शुक्रवार को हुवा। शिविर में सभी पंचायतों से 1000 से अधिक फार्म भरा गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतो में तीन दिनों तक शिविर लगाया गया। जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले को सभी महिला एवं एसटी/एसी पुरूषो को वृद्धावस्था पेंशन के लिए फार्म भर गया है। लोगो जल्द ही पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!