शिविर में कुल 1441 आवेदन मिले, जिसमे 1032 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। 409 आवेदन लंबित है।
प्रकाश कुमार/प्रतापपुर
प्रतापपुर। प्रतापपुर प्रखंड के टण्डवा पंचायत में मंगलवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों अबुआ आवास योजना के लाभुकों का निबंधन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी नित्यानन्द कुमार दास, प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान, टंडवा मुखिया किशोर यादव के द्वारा के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत के एनपीएस शंकरपुर, यूपीएस जमुनीयांटांड़ में पढ़ने वाले बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस बांटा गया। शिविर में पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कृषि एवं सहकारिता विभाग, आपूर्ति विभाग व बैंक ऑफ इण्डिया शाखा प्रतापपुर द्वारा स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। वन विभाग द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे का भी वितरण किया गया।।वहीं झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ग्रामीण विकाश विभाग झारखंड सरकार द्वारा 111 महिला समुहों के बीच 27 लाख 75 हजार रूपये का ऋण दिया गया। जिसमें प्रत्येक समूह को 25 – 25 हजार रूपये की भागीदारी है। यह राशि महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए दिया गया है।कार्यक्रम मे जॉब कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड के सहित सभी विभागों से कुल 1441 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमे 1032 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।एवं 409 आवेदन लंबित है। जिसे मौके पर ही ऑनलाइन किया गया।
मौके पर सिदकी पंचायत के मुखिया सुरेश राम,राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदु यादव,मोनिया मुखिया अमरेश सिंह,राजद नेता अरूण यादव,सीआरपी संजय कुमार,युगेश दास,अशोक यादव,पंचायत सचिव के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजुद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे