जॉब कार्ड, पेंशन सहित कई योजनाओं का स्वीकृति पत्र किया गया वितरण
प्रकाश कुमार / प्रतापपुर
प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत गजवा पंचायत सचिवालय परिसर में झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरीय पदाधिकारी मनिंद्र भगत, प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान, अंचल अधिकारी नित्यानंद दास, गजवा पंचायत के मुखिया पुनम कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर यादव, मुखिया प्रतिंधी अशोक यादव, कांग्रेस नेता अशोक वर्मा, सहित कई लोगो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
शिविर में सरकार के द्वारा अबुआ आवास,अंचल विभाग,भूमि सुधार, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा, जेएसएलपीएस, बाल विकाश परियोजना,मत्स्य विभाग,वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,एवं बैंक ऑफ इंडिया सहित कई विभागो का स्टॉल लगाया गया था। जिसमे सबसे अधिक आवेदन अबूआ आवास में आए। जिसका निबंधन ऑन द स्पॉट कर दिया गया। वही गजवा पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने बताया की हमारे पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन किया गया था। जिसका बारी बारी से निरीक्षण कर उसका लाभ ग्रामीणों को दी गई। उन्होंने बताया की इस शिविर के माध्यम से सैंकड़ो मजदूरों का मनरेगा जॉब कार्ड का स्वीकृति की गई। वही बुजुर्गो के लिए सर्वजन पेंशन का लाभ दिया गया।एवं जेएसएलपीएस के तहत समूह की महिलाओ के बीच समूह का आईडी कार्ड सहित सब्जी किट का वितरण किया गया। वही प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान, मुखिया पूनम कुमारी,मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर यादव, अशोक यादव के द्वारा ग्रामीणों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया।
इस मौके पर गजवा पंचायत पंचायत समिति सदस्य कृष्णा यादव, मिथलेश यादव, ताविस पठान, संजय यादव, अशोक यादव, सहित गजवा पंचायत के ग्रामीण एवं ब्लॉक कर्मी मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे