प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय 63 वी सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का अयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस फुटबाल कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतापपुर बीडीओ अजय कुमार दास ने फुटबॉल को किक मारकर किये। प्रतियोगिता में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, यूएचएस गेरुआ, यूएचएस टंडवा, यूएचएस कौरा, यूएचएस योगियारा, यूएचएस मथुरापुर, यूएचएस महकमपुर के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे प्रतापपुर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने विजय प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें बताया गया की विजेता टीम को जिला में खेलने के लिए भेजा जाएगा।
बीडीओ अजय कुमार ने बताया की खेल से शारीरिक विकाश होता है। एवं स्वास्थ्य बना रहता है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है।इसलिए समय समय पर इस तरह का अयोजन विभाग द्वारा कराया जाता है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









