पूजा करने जा रहे पारा शिक्षक का सीढ़ी से फिसला पैर हो गई मौत



प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर (चतरा)।  पारा शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता का निधन बांकेधाम बाँकेबाज़ार में आज महाशिवरात्रि दिन बुधवार को आकस्मिक रूप से हो गई।
इस संदर्भ में पारा शिक्षक नेता मिथिलेश कुमार सोनू ने बताया कि पूरे परिवार के साथ बाके बाजार पहाड़ी मंदिर पर पूजा करने के लिए पंकज गुप्ता  गए हुए थे। पहाड़ी मन्दिर चढ़ने के दौरान सीढ़ी से पैर फिसलने से गिर गए। जिससे पंकज गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पंकज कुमार गुप्ता के निधन से पूरा पारा शिक्षक परिवार और प्रखंड के लोग हतप्रभ है।


पारा शिक्षक नेता मिथिलेश कुमार सोनू, डूंमरवार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामजी पासवान,  मनोज कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार सिन्हा पिंकू, अरविंद कुमार सिन्हा, धनंजय शर्माx मोहन प्रसाद गुप्ता, सहित कई लोगों ने इस असामायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!