Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पायोनियर बीज कम्पनी के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया

रंजीत कुमार यादव

हंटरगंज। विश्व के अग्रणी बीज कम्पनी कोर्टवा एग्रीसाइंस द्वारा फ़सल कटाई दिवस सह किसान गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्टी में 27पी37 पायोनियर धान 25 वर्ग मी कटाई करने पर 20.5kg वजन आया तथा अन्य कम्पनी को 25 वर्ग मी में कटाई करने पर 17.5kg वजन आया। कम्पनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने गणना कर बताया कि 27पी37 अन्य कम्पनी से 480 kg प्रति एकड़ उपज ज्यादा आया 27P37 विजेता किसान को मेडल गमछा देकर समानित किया गया सभी किसानों को 27पी37 के गुणों से अवगत कराया
मौके पर किसान, पाचु गंझु, रामोतार गंझू जमुना यादव, लक्ष्मण गांझू, राजू यादव, शंकर यादव अन्य किसान उपस्थित थे ।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!