सदर अस्पताल चतरा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर
चिकित्सकों ने बताया कि युवक 90 प्रतिशत तक झुलस गया है
प्रकाश कुमार
प्रतापपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनील चौरसिया का 27 वर्षिय पुत्र सह पान बिक्रेता सुजीत कुमार गोलू ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। जिससे वह पुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने उसे तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हजारीबाग पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि युवक का शरीर 90 प्रतिशत तक झुलस गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परंतु अगल बगल के लोगों के माने तो पत्नी के साथ अनबन और परिवारिक विवादों के कारण युवक ने आग लगा कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे