पानी के तलाश में गांव पहुंचा शावक, ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंपा

केरेडारी। बढ़ते गर्मी से प्रखंड भर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे मानव सहित जंगली जीव पानी के भटकते फिर रहे हैं। सोमवर सुबह दो शावक जंगल से निकल कर पानी के तलाश में कुम्हरा बेंगवरी पहुंच गए। गांव में सुबह सुबह शावको देखकर बच्चें दौड़ने लगे शावक बीच गांव में घुस गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से एक शावक को पकड़ कर वन विभाग को सौप दिया गया। जबकि एक अन्य शावक जंगल की ओर भाग निकला।

इस संबंध में वन समिति के अध्यक्ष मिथलेश कुमार महतो ने कहा की शावक को सुरक्षित वन कर्मियों को सौंप दिया गया हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!