पांडू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, 252 अबुआ आवास का मिला आवेदन

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कर्मियों संग महिलाओं के बीच बांटी परिसंपत्तियां

केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड के पांडू पंचायत भवन प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुवात प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, मुखिया सकीबा खातून, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में विभिन्न विभाग के कई स्टॉल लगाए गए थे। बीडीओ अमित कुमार वा सीओ राम रतन वर्णवाल ने सभी स्टॉल में घुम घुम कर जानकारी लिए। साथ ही लोगो को सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के प्रेरित किए। सीओ राम रतन वर्णवाल ने बैंक में 20 रुपया के सुरक्षा बीमा योजना, 346 रुपया के जीवन ज्योति बीमा योजना को कराने पर जोर दिया। साथ ही इस योजना के लाभ के प्रति लोगो को जागरूक किए।
शिविर में 5 वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन 4, 11 राशन कार्ड, 100 राशन कार्ड सुधार, 3 क्रेडिट कार्ड, 7 पशु धन, 189 जॉब कार्ड, 100 धोती साड़ी, 162 कंबल वितरण, 24 आधार कार्ड, 29 सावित्री बाई फुले, 252 अबुआ आवास, 28 साइकिल राशि का वितरण, 1 मुख्य मंत्री स्वास्थ्य सहायता, 5 बैंक खाता खोला गया।
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीपीओ सुमन कुमार, जन सेवक रवि राजा, सलामत अंसारी, चंद्रिका रजक, विनोद महतो, रोजगार सेवक अजय पांडे, मो रब्बानी, मो रेयाज, सफर रजा, महेंद्र रजक समेत कई लोग शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!