वन विभाग वा अंचल कार्यालय से एनओसी लिए बगैर काट दिए कई पेड़
संवेदक ने रखा बचाव पक्ष कहा ग्रामीणों ने काटा हैं पेड़
केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के पहरा कब्रिस्तान में चार दिवारी का निर्माण कार्य बगैर रैयत के सहमति लिए बा जबरन कराने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस संबंध में जमीन मालिक इम्तियाज अंसारी ने हजारीबाग उपायुक्त को पत्र लिखकर अपने जमीन में जबरदस्ती हो रहे काम को बंद कराने का मांग किए हैं।
आवेदन में भुक्त भोगी इम्तियाज ने लिखा हैं की पहरा कब्रिस्तान का जमीन हमारे पूर्वजों ने अंजुमन को दान में दिया गया था। जिसमें अंजुमन के द्वारा निजी तौर पर चार दिवारी बनाया गया था। जिसे गांव के मेहदी हसन, यूसुफ मियां, अदीश मियां, मो मकसूद वा अन्य लोगो के द्वारा पूर्व में निर्मित चार दिवारी को तोड़ कर कल्याण विभाग से पुनः चार दिवारी करा रहे हैं।
जिसमें सरकारी राशि का बंदर बांट करने का आरोप भी लगाया हैं। इसके अलावा इन्होने कहा की उक्त स्थल में 150 पेड़ लगा हुवा जिसे उक्त लोगो के द्वारा वन विभाग वा अंचल कार्यालय से एनओसी लिए बगैर पेड़ को काट कर घर ले गए। भुक्त भोगी ने इस संबंध में उपायुक्त से मामले को जांच कर उक्त लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने मांग किए। इस मामले में भुक्तभोगी ने केरेडारी थाना, सीओ, बीडीओ वा संबंधित विभाग में भी आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाया हैं।
इस मामले में लाभुक मेंहदी हसन ने कहा जमीन दूसरे का हैं। पेड़ काटने के सवाल पर कहा की पूरा ग्रामीण के सहयोग से पेड़ को काटा गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे