केरेडारी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा वन विभाग को 17 करोड़ रुपए सौंपा गया। एनटीपीसी परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब ने क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय के कार्यालय में वन संरक्षक सरोज भाई पटेल की उपस्थिति में ज़िला वन पदाधिकारी शबा आलम अंसारी को चेक सौंपा गया। एनटीपीसी के सहयोग राशि से वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में 54960 वृक्षारोपण किया जाएगा।
मौके पर श्री फ़ैज तैय्यब ने कहा कि एनटीपीसी का उद्देश्य देश में ऊर्जा पूर्ति के साथ पर्यावरणीय व सामाजिक आवश्यकातों को संतुलित करना भी है। ताकि वर्तमान व आने वाली पीढ़ी इसका उपयोग कर, समृध्द जीवन व्यापन कर सके। श्री फैज एवं चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख नवीन गुप्ता ने वहां उपस्थित सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों का एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में अहम योगदन के लिए अभिवादन किए।
मौके पर अपर महाप्रबंधक असीम मिश्रा, बीरेन्द्र कुमार एवं उप महाप्रबंधक सुनील चौधरी उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे