बड़कागांव। बड़कागांव हजारीबाग मुख्य पथ को शिव शक्ति पावर प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत बिगन महतो पिता कैला महतो का ड्यूटी आने के क्रम में सड़क दुघर्टना में मौत होने के विरोध में बड़कागांव-हजारीबाग रोड 28 घंटे जाम रहा। एनटीपीसी प्रबंधन वा परिजनों के बीच मृतक परिवार को कंपनी में एक नौकरी, 4.50 लाख रुपए तथा 18 लाख रुपए बीमा राशि देने के सहमति के वार्ता के उपरांत परिजनों से शव को जाम स्थल से उठाया। शव उठते ही वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बिगन महतो पिता कैला महतो का वाहन ने चकमे के कारण सड़क दुघर्टना में बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन्हें आनन फानन में बड़कागांव सीएचसी लगाया गया। जहां समय से इलाज शुरू नहीं होने के कारण युवक की मौत हो गई। जिसके विरोध में परिजनों ने शव के साथ बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित टीपी 5 के पास जाम कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव को हजारीबाग टीपी 5 घाटी के पास रखकर 60 लाख, मृतक के दोनों पत्नियों को नौकरी और मृतक के 5 साल के बच्चे को आजीवन शिक्षा देने संबंधित मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना स्थल में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचकर मृतक के परिजनों को हक और अधिकार दिलाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी से वार्ता की। सार्थक वार्ता के उपरांत सड़क जाम को हटाया गया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे