Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

परमेश्वरी डीएवी स्कूल में मनाया गया तुलसी पूजन वा अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी प्रखंड के गर्रीखुर्द स्थित परमेश्वरी डीएवी स्कूल में सोमवार को तुलसी पूजन सह अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाया गया। विद्यालय संचालक अजय कुमार सिंह समेत बच्चों ने नदी से जल भरा कलश निकालकर गर्रीकला होते हुए अपने विद्यालय पहुंचे। जहां बच्चों ने तुलसी पूजन किया तुलसी पूजन कर अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर माल्या अर्पण कर उन्हे याद किए। साथ ही विद्यालय संचालक समेत बच्चों ने स्व अटल बिहारी वाजपेई के लक्ष्य कदम पर चलने का संकल्प लिए। वहीं बच्चों ने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कविता प्रस्तुत किए।


मौके पर विद्यालय संचालक अजय कुमार सिंह, शिक्षक अजीत कुमार, मंटू कुमार, महेंद्र प्रसाद सोनी, अवधेश कुमार, विकास कुमार शिक्षिका रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, दीप्ति कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!