केरेडारी। केरेडारी के पचड़ा, नौवाखाप नदी से अवैध बालू का करोबार कर रहे बालू कारोबारियों के खिलाफ केरेडारी प्रशासन के द्वारा गुरूवार को छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल के नेतृत्व में नौवा खाप नदी से अवैध बालू लोड कर रहे एक लाल रंग के ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जब्त ट्रैक्टर को केरेडारी अंचलाधिकारी ने थाना में सुरक्षित रखा हैं। जब्त वाहन बिना नंबर का हैं।
इस संबंध में केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा की बालू लोड कर रहे वाहन को जब्त किया गया हैं। वाहन मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतू आवेदन दिया गया हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 261