केरेडारी। केरेडारी के गर्रीकला में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल का 24 वां स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय स्थापना दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ के द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम वा खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने नृत्य वा गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुवे आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना किए। कहा की आज पढ़ाई से लेकर खेलकूद तक हर क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए। इस विद्यालय के विद्यार्थी को दुनियाभर में अपने विद्यालय, अपने क्षेत्र एवम अपने माता पिता का नाम रोशन करने के प्रोत्साहित किए।
मौके पर अध्यक्ष संजू देवी, प्राचार्य प्रशांत कपूर ,निर्देशक बद्री नारायण, शिक्षक विजयनंदन राणा , रूपा कुमारी, सिमरन कुमारी, आरती कुमारी, रीना कुमारी, भारती कुमारी, श्याम किशोर समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे