Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नेभी सड़क हुवा कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों को पैदल चलना भी हुवा मुश्किल

प्रकाश कुमार/प्रतापपुर

प्रतापपुर (चतरा)। राज्य सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओं से लोगो लाभान्वित करने का उद्देश्य आज भी अधूरा हैं। प्रदेश के आज भी ऐसे कई गांव हैं जो पक्की सड़क से जिला मुख्यालय से नही जुड़ सके हैं। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना गिने चुने गांव तक ही सिमट कर रह गया हैं। आलम ये है प्रतापपुर प्रखंड के नेभी गांव का तस्वीर नहीं बदला। नेभी गांव का सड़क चलने लायक भी नहीं हैं। गांव का सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया हैं। सड़क में कीचड़ होने के कारण नेभी गांव के लोगो को आने जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

नेभी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दौरान वोट के लिए यहां के जन प्रतिनिधि एवं नेता विधायक गांव के विकास का झूठा आश्वासन देते है। चुनाव खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों का दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है। आज हमलोग कीचड़ से भरा सड़क में चलने को मजबूर है। लोगो ने बताया की यह सड़क रामसेवक साव के घर से बारा बिहार सिमाना तक जाता हैं जो काफी बुरा हालत में है। इसी रास्ते से लोगो का आवागमन होता हैं। सड़क में गढ़े होने के कारण लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। वही विद्यालय जाने वाले बच्चों ने बताया की हमलोगों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कत होता हैं। कभी कभी स्कूल जाते समय कीचड़ से ड्रेस गंदा हो जाता हैं तो स्कूल नहीं जा पाते। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क को बनवाने का मांग किया है।

मौके पर नेभी गांव के बजरंगी साव, फकीरा साव, महावीर चौधरी, देवन यादव, किशोर मिस्त्री, सुषमा देवी, सरोज देवी, शिला देवी, विंदू देवी, संजू देवी, पनवा देवी समेत कई लोग मौजूद थें।

डीएमएफटी मद से सड़क निर्माण के लिए चयनित कर जिला मुख्यालय भेजा गया हैं : मुखिया।

इस संबध में एघारा पंचायत के मुखिया मालती देवी ने कहा की सड़क की हालत काफी खराब हैं। डीएमएफटी मद से सड़क निर्माण के लिए चयनित कर जिला मुख्यालय भेजा गया हैं। जल्द ही इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!