महुआडांड/ नेतरहाट। नेतरहाट स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में नेतरहाट हिन्दू समाज की बैठक हुई। बैठक में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से पूजा समिति का गठन किये। जिसमें दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष पद के लिए राजू यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, सचिव महावीर सिंह, उपसचिव सुदामा प्रसाद, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष संतोष साहू, अंकेक्षक भोला साहू, संरक्षक पद के लिए सुदर्शन साहू व रंजन चटर्जी का चयन किया गया। वही कार्यकारणी समिति में समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय प्रसाद, अशोक प्रसाद साहू, सुदामा प्रसाद, बीरू कुमार, तेजनारायण, आशुतोष तिवारी, आयोन राय समेत 22 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 167