कुमार प्रकाश | प्रतापपुर
प्रतापपुर। प्रतापपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगल से महुआ के पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बभने पंचायत अन्तर्गत सोनवर्षा गांव निवासी गुड्डु कुमार भारती(23) पिता किशोरी भारती के रूप में किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वही घटना स्थल से मृत युवक का मोबाईल, रस्सी व एयरफोन बरामद किया गया है। इस संबंध में मृतक के परिजनो ने बताया कि सोमवार को युवक अपने पत्नी रूपा देवी को लाने ससुराल हरहद गया था। तथा दो दिन वह अपने ससुराल से गायब था। गायब की सूचना मिलते ही सभी लोग खोनबीन कर रहे थे। वही गुरूवार को गुड्डु का शव जंगल में महुआ के पेड़ से लटका मिला। लटकते शव को देखते ही परिजनो ने दहाड़ मारकर चिल्लाने-रोने लगे। मृतक के पिता का कहना है कि मेरे पुत्र की हत्या किया गया है। तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया है। इस संबंध मे पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि मामला का छानबीन किया जा रहा हैं। जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे