Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नारकोटिक्स अफसर बनकर अवैध वसूली करने पहुंचे युवक युवती को ग्रामीणों ने पीटा, मामला दर्ज


नामकुम। रांची के नामकुम में फर्जी नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक – युवती को ग्रामीणों ने पकड़कर जम कर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल फर्जी नारकोटिक्स कर्मी परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स ले गए।  घटना नामकुम बस्ती में शनिवार की देर रात की है। मामले में पहले पक्ष महेश गोप एवं दूसरे पक्ष के घायल परवेज ने लिखित आवेदन दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं की शनिवार की सुबह परवेज एवं अनुराधा महेश के बेटे अंकित के दुकान पर पहुंच कर सिगरेट लिए। गांजा भरा हुवा सिगरेट लेने के उपरांत परवेज ने विडियो बना कर अपने आप को पत्रकार बताते हुए  ब्लैकमेल करने लगा। महेश के बेटे ने फोन पे पर 30000 रुपए दिए वे दोनो वापस चले गए। उसके बाद पुनः रात 11 बजें परवेज अनुराधा तीन अन्य लोगों के साथ सुमों गोल्ड गाड़ी से अंकित की दुकान पहुंचे। साथ में आए अन्य लोगों को नारकोटिक्स विभाग का कर्मी बताया। साथ ही गंजा बेचने के मामले कार्रवाई नहीं करने के एवज में एक लाख की मांग किए। अंकित ने पैसा देने से साफ मना कर दिया,तो  तो परवेज ने दुकान के गल्ले से दस हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लिया। जिसका विरोध करने पर परवेज ने डंडे से अंकित की पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो परवेज के साथ आए तीनों लोग भाग निकले। लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को पकड़कर जम कर धुनाई दी।

इसी बीच फरार लोगों ने परवेज एवं अनुराधा को ग्रामीणों द्वारा अपहरण करने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हिरासत में लेकर इलाज कराने रिम्स भेजे। महेश गोप ने परवेज आलम, अनुराधा शर्मा वा पंडित जी पर एवं परवेज ने अंकित एवं ग्रामीणों पर मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!