सूरज कुमार/ महुआडांड
महुआडांड(लातेहर)। हिंदू समुदाय का पर्व छठ नहाय खाय के साथ 17 नवम्बर दिन शुक्रवार से शुरू होगा। दुर्गा बाड़ी महुआडांड के पंडित सर्वेश पाठक ने बताया कि नेम निष्ठा का यह पर्व 17 नवम्बर दिन शुक्रवार से शुरू होगी एवं 20 नवम्बर दिन सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन होगा। सर्वेश पाठक ने पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को विशेष ध्यान रखने की बात कही हैं।
छठ महापर्व की पूरी जानकारी
छठ महापर्व 17 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार नहाय खाय 18 नवम्बर 2023 दिन शनिवार को खरना, 19 नवम्बर 2023 दिन रविवार को सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। 20 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन होगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 71