महुआडांड़। थाना क्षेत्र के बसकरचा मोड़ के पास शनिवार को नशे में धुत अनियंत्रित बोलेरो चालक ने एक ऑटो और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो और कार पर सवार कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया नशे में धुत बोलेरो चालक बोलेरो चलाकर गारू से महुआडांड़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान बसकरचा मोड़ से कुछ दूर पहले महुआडांड़ जा रहे एक ऑटो को बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में ऑटो पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य मिखाइल टोप्पो, पुष्पा टोप्पो और आकूति टोप्पो के अलावे ऑटो चालक अभिनंदन टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे