रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड के नवादा पंचायत भवन में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव वा संचालन पंचायत सचिव राजू कुमार ने की। ग्राम सभा में अबुआ आवास योजना की सूची के आधार पर ग्रामीणों को आवास के लिए लिस्ट तैयार किया गया। पंचायत भवन में दारी, नवादा, सिंदूरी, बनियाडीह, सलगी, उलवार, रगैनियतरी, इचाक सहित अन्य स्थानों से ग्रामीण पहुंचे।
मौके पर मनरेगा जेई विकाश यादव, मुखिया भरत यादव, पंचायत सचिव राजू कुमार, नागेसर गांझू, उदित यादव, कमलदेव यादव, संजय गांझु, महेश गंझू सहित कई लोग उपस्थित थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 71