•युवक रांची से रामनवमी पर्व मनाने पहुंचा था गांव
केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर ज्ञान ज्योति स्कूल के समीप मेला देख कर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ननक साव के पुत्र योगेंद्र कुमार साव (उम्र 35 वर्ष) बरियातू का रहने वाला हैं। घटना बुधवार संध्या 6:30 बजे की है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मृत युवक रांची से रामनवमी पर्व मनाने गांव पहुंचा था। बुधवार को नवमी का मेला देखने बेलतू अटरिया टांड़ पहुंचा। देर शाम अपने दोस्त के साथ मोटर साईकिल में सवार हो कर मेला से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कंडाबेर ज्ञान ज्योति स्कूल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने योगेंद्र को ओवर टेक करके गोली मारकर कर फरार हो गया। अपराधियों ने योगेन्द्र के सीने में गोली मारी हैं, जबकि मृतक के गाड़ी में बैठे साहेब कुमार सुरक्षित हैं। अपराधियों के गोली से घायल योगेंद्र को साहेब वा ग्रामीण इलाज के लिए बड़कागांव सीएचसी ले कर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सीएचसी पहुंचने से पूर्व ही युवक की मौत होने की पुष्टि की। युवक के मौत से गांव में शोक की लहर हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी ममता देवी, 7 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्र मनु कुमार को छोड़ गया हैं।
घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पुछताछ की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के हजारीबाग भेज दिया हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे