ननईकला में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, स्वेटर व जूता का वितरण

प्रकाश कुमार, प्रतापपुर (चतरा)


प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, स्वेटर व जूता का वितरण किया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक परमेश्वर महतो ने बताया कि कक्षा एक और दो के बच्चों के बीच ठंड से बचाव को लेकर पोशाक, स्वेटर व जूता का वितरण किया गया है। इससे बच्चों को राहत मिलेगी। वितरण के दौरान शिक्षकों ने सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने और ध्यान लगाकर पढ़ाई करने को लेकर प्रेरित करते हुए कहा कि कक्षा 3 से 8 वीं तक के छात्र- छात्राओं के बीच डीबीटी के माध्यम से खाता में पोशाक स्वेटर व जूता खरीदारी को लेकर राशि भेजा गया है। इधर विद्यालय में अध्यनरत बच्चों ने पोशाक, स्वेटर मिलने पर खुशी का इजहार किया। इस  मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय साव, मुकेश साव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!